Main Slideन्यूज़ निबंध

केदारनाथ में हादसा टला: AIIMS हेली एंबुलेंस क्रैश लैंड, पायलट की सूझबूझ से डॉक्टरों की बची जान

केदारनाथ में हादसा टला :उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई, जब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश की एक हेली एंबुलेंस क्रैश लैंड हो गई। यह घटना केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

हादसे का एक सनसनीखेज वीडियो भी सामने आया है, जो मौके पर मौजूद कुछ पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो में हेलीकॉप्टर को अप्रत्याशित रूप से नीचे आते हुए देखा जा सकता है। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

केदारनाथ में हादसा टला, पायलट की सूझबूझ

जानकारी के अनुसार, पिनेकल कंपनी का यह एयर एम्बुलेंस एम्स ऋषिकेश से एक मरीज को रेस्क्यू करने के लिए केदारनाथ पहुंचा था। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों चिकित्सक पायलट की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के कारण सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते पायलट को तत्काल आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह ध्यान देने योग्य है कि उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान भरते हैं, जिससे हवाई यातायात काफी बढ़ जाता है। केदारनाथ के बाद, उत्तरकाशी ऐसा क्षेत्र है जहाँ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है। इसके अतिरिक्त, बद्रीनाथ इलाके में भी अब तक एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना दर्ज की गई है।

Read Also – उत्तराखंड में औषधि नियंत्रण प्रणाली को तकनीकी मजबूती देने हेतु राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित

Related Articles

Back to top button