Main Slideन्यूज़ निबंध

38 National Games सीएम धामी ने खिलाड़ियों संग किया भोजन, खान पान व्यवस्था का किया अवलोकन

38 National Games राज्य में चल रहे 38 में राष्ट्रीय खेल की व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। खिलाड़ियों के खानपान को लेकर बेहद साजन हैं सीएम धामी। मुख्यमंत्री के अनुसार देश भर के तमाम राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों को उनके राज्य और उनकी डाइट के हिसाब से खाना परोसने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को भोजन परोसा और खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहे विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों से बात कर उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने शूटिंग रेंज का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की अच्छी शुरुआत हुई है राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी खिलाड़ी देवभूमि उत्तराखण्ड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल का अनुभव राज्य के लिए काफी कारगर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर राज्य के खिलाड़ियों को वहां के खान पान के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय खेल का अपडेट अधिकारियों से ले रहें हैं और स्वयं भी विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button