प्रयागराज में नवी क्लास के छात्र सच्चिदानंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, सच्चिदानंद के पिता रेलवे में अधिकारी हैं, परिवार वालों ने सच्चिदानंद को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन परिवार के विरोध के बाद भी सच्चिदानंद मोबाइल और कंप्यूटर चलाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देता था ,जिससे उसकी पढ़ाई प्रभावित होती थी ,यह घटना प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में घटी है .
कर्नलगंज इंस्पेक्टर” विश्वजीत सिंह ने बताया है कि” सच्चिदानंद मोबाइल चलाने का लती था ,और पिछली रात मां-बाप के डांटने से आहत होकर कमरे को अंदर से बंद कर आत्महत्या कर ली ,कुछ महीने पूर्व लखनऊ में एक बच्चे ने मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर अपनी मां को गोली मार दी थी इस घटना के बाद मनोचिकित्सक ने चिंता जताते हुए कहां है कि” इस आधुनिक युग में परिवार का नियंत्रण बच्चों पर कमजोर होता जा रहा है !जिसके परिणाम स्वरूप मोबाइल को लेकर बच्चे हिंसक होते जा रहे हैं, प्रयागराज की इस घटना ने समाज में एक नई बहस को जन्म दिया है,