उत्तराखंड में हाउस बोट, क्रूज ,हॉट एयर बैलून,राफ्टिंग और कयाकिंग का आनंद जल्द ही मिलेगा

मुख्य सचिव डॉ संधु
ने उत्तराखंड में नयी पर्यटन गतिविधियों पर किया फोकस

देहरादून, उत्तराखंड में विदेशों की तर्ज पर नयी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने पर ज़ोर दिया जा रहा है।आने वाले समय में आपको देवभूमि उत्तराखंड में विभिन्न जगहों पर तरह तरह की नयी पर्यटन गतिविधियां आगमन के लिए यहां आने की दावत देने वाली हैं

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रदेश में पर्यटन की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण स्रोत बताया। मुख्य सचिव ने पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन में पर्यटन विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग और कयाकिंग के लिए सर्वे करवा कर नए स्थानों का चिन्हीकरण कर राफ्टिंग और कयाकिंग को बढ़ावा दिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि टिहरी झील में हाउस बोट और क्रूज आदि के साथ ही फिक्स्ड हॉट एयर बैलून की संभावनाओं को तलाशा जाए। हिमालय दर्शन योजना के अंतर्गत मंदाकिनी घाटी की खूबसूरती को एक्सप्लोर किए जाने की आवश्यकता है।

उत्तराखंड में बढ़ेगा एस्ट्रो टूरिज्म

मुख्य सचिव ने एस्ट्रो टूरिज्म की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का वातावरण इसके लिए उपयुक्त है। बेनिताल एस्ट्रो विलेज की तर्ज पर आसपास अन्य एस्ट्रो विलेज पर तेजी से कार्य करते हुए चारधाम यात्रियों को इस ओर आकर्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।