विशेष स्वच्छता अभियान:वार्ड एवं कॉलोनियों में - एस एस नेगी,नगर आयुक्त
स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड,दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर

विशेष स्वच्छताअभियान:वार्ड एवं कॉलोनियों में – एस एस नेगी,नगर आयुक्त

विशेष स्वच्छता अभियान: नगर निगम ऋषिकेश में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा । इस पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 2024 को नगर निगम परिसर में पर्यावरण मित्र एवं नगर निगम कार्मिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ आयुष्मान कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

विशेष स्वच्छताअभियान स्थानीय लोगों के सहयोग से जागरूकता रैली

इसके साथ ही इस पखवाड़े में नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा जिसमें सभी वार्डों में सफाई अभियान एवं घाटों की सफाई की जाएगी । सभी विद्यालयों में स्वच्छता पाठशाला के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । विद्यालयों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से जागरूकता रैली एवं जन जागरूकता की विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

read also

Emergency Movie Postponed: नहीं रिलीज हो पाई कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म,किया ये पोस्ट

शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अपने-अपने वार्ड एवं कॉलोनी में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित करने का कष्ट करें । जहां कहीं भी कूड़ा डंप होता हुआ पाया जाता है तो नगर निगम को सूचित करें। घर-घर कूड़ा वाहन यदि किसी कॉलोनी या गली में नहीं आ रहा है तो नगर निगम को सूचित करें ताकि इस समस्या का निस्तारण किया जा सके।

Know more about Rishikesh

हृषीकेश (तद्भव: ऋषिकेश) भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के देहरादून ज़िले में देहरादून के निकट एक नगर है। यह गंगा नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है और हिन्दुओं हेतु एक तीर्थस्थल है, जहाँ प्राचीन सन्त उच्च ज्ञानान्वेषण में यहाँ ध्यान करते थे।यहां पर त्रिवेणी घाट के निकट तारा मंदिर में 6500 किलो का घंटा भी स्थित है। नदी के किनारे कई मन्दिर और आश्रम बने हुए 

information source – govt official, wikipedia