Emergency Movie Postponed- कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म को लेकर के देश भर के कुछ समुदायों में रोष व्याप्त हो गया है।कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऊपर इमरजेंसी फिल्म बनाई गई है जो कि 6 सितंबर को रिलीज होनी था लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज रुक गई है।
फिल्म को जब सेंसर बोर्ड ने देखा तो बोर्ड ने इस मूवी केकुछ सीन्स को काटने की बात की है जिसके बाद ये फिल्म रिलीज के लिए रोक दी गई है । अपनी हिस्टोरिक फिल्म को लेकर कंगना काफी जोश में थी लेकिन उनका जोश अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है और इसको लेकर वह काफी दुखी हैं। कंगना रनौत ने ऑफिशियल ऐलान किया है कि फिल्म पोस्टपोन हो गई है।
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक पोस्ट में लिखा है कि ”भारी मन से मैं घोषणा करती हूं कि मेरी निर्देशित इमरजेंसी को स्थगित कर दिया गया है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाणन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद।”
Emergency Movie Postponed-क्या बोल रहें हैं लोग
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। ” एक ने लिखा, ”यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक भाजपा सांसद को भी सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म रिलीज करने के लिए प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा है।”एक ने लिखा, ”सरकार बीजेपी की, सिस्टम कांग्रेस का।” एक ने लिखा”इमरजेंसी सिर्फ भूतपूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय तक ही सीमित नहीं थी।” एक यूजर्स ने कंगना पर पांच करते हुए लिखा कि ”ये अजीब बात है कि एक भाजपा सांसद को सेंसर बोर्ड से प्रमाणन नहीं मिल सकता है, जो कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
एक यूजर्स ने सबसे मजेदार पोस्ट लिखा है ,इस तरह से लोग रिएक्ट कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले कंगना ने एक वीडियो पोस्ट किया था भारी मन से । इस वीडियो में उन्होने ने बताया था कि किस तरह से उनको और सेंसर बोर्ड को धमकियां मिल रही हैँ। रनौत ने कहा था, कई सीन काटने के लिए कहा जा रहा है और उन सीन्स के बिना फिल्म में कुछ नहीं बचेगा। इसके बाद उनका ये वीडियो वायरल हुआ था। कुछ जगहों पर सिख समुदाय द्वारा कंगना के पोस्टर्स पर प्रदर्शन भी किया गया है साथ ही सिख समुदाय सेंसर बोर्ड से फिल्म रिलीज न करने की अपील भी कर रहा है।
Photo- social media