Main Slideन्यूज़ निबंध

बारिश से पहले:राज्य आपदा प्रबंधन का मानसून प्रशिक्षण

बारिश से पहले:देहरादून, भौगोलिक दशाओं के अनुसार उत्तराखंड राज्य आपदाओं के संभावित क्षेत्रों में आता है जहां पर विभिन्न प्रकार की देवी आपदाएं आना हर वक्त संभावित रहती हैं जिसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, यू एस डी एम ए की ओर से मानसून की तैयारियों को लेकर बारिश से पहले विभिन्न विभागों के लिए संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बारिश से पहले,पूर्वानुमान के अनुसार हो सकती है सामान्य से अधिक बारिश

आयोजित प्रशिक्षण शिविर में डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में भी इस मानसून सामान्य से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा इम्पेक्ट बेस्ड पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है, जिससे विभिन्न विभागों को समय रहते अपनी-अपनी तैयारियां करने का पर्याप्त समय मिल जाता है। मौसम की रियल टाइम मॉनिटरिंग भी की जा रही है, जिससे काफी हद तक सटीक पूर्वानुमान लगाना संभव है। मौसम विशेषज्ञ रोहित थपलियाल ने बताया कि मौसम विभाग की वेबसाइट पर मौसम की पल-पल की जानकारी मौजूद है और विभिन्न प्रसार माध्यमों से इन जानकारियों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग अलर्ट जारी करने के साथ ही एहतियात बरते जाने की भी जानकारी साझा करता है।

चार धाम यात्रा को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुस्तैद

प्रशिक्षण के दौरान उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र (यू एल एम एम सी) के निदेशक डॉ. शांतनु सरकार ने कहा कि राज्य में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में बरसात के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे सभी क्षेत्रों के लिए न्यूनीकरण एवं प्रबंधन उपायों में संबंधित विभाग तेजी लाएं। प्रशिक्षण शिविर में यू एस डी एम ए के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. विमलेश जोशी तथा मौसम विशेषज्ञ डॉ. पूजा राणा ने से बचाव हेतु बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि हर साल काफी संख्या में लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अपनी कीमती जिंदगी गवां देते हैं। प्रशिक्षण शिविर में यूएसडीएमए के एसईओसी प्रभारी राहुल जुगरान ने मानसून तथा चारधाम यात्रा को लेकर विभाग की तैयारियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मानसून तथा चारधाम यात्रा को लेकर यूएसडीएमए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास विशेषज्ञ जेसिका टेरोन, आईईसी विशेषज्ञ मनीष भगत के अलावा सभी जिलों के डीडीएमओ, सीएमओ आदि सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button