Main Slideन्यूज़ निबंध

उधम सिंह नगर में कैंप लगाकर पात्रों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है

उधम सिंह नगर,केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रारंभिक दौर में प्रदेश के 9 लाख 44 हजार किसानों को लाभ मिल रहा है। सरकार ने योजना को पारदर्शी करते हुए ई – केवाईसी के साथ भूमि का सत्यापन आवश्यक कर दिया है जिससे पात्र किसानों तक योजना का लाभ पहुंच सके। इसी कड़ी में जनपद उधमसिंहनगर में प्रशासन द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ई- केवाईसी, भू-आलेखों का सत्यापन, पी एम किसान पोर्टल पर अभिलेख अपडेट करने के साथ ही किसानों के बैंक खातों को आधार से लिंक करने का काम किया जा रहा है।

अपात्र हुए किसानों को एक बार फिर योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जनपद में लगभग 1 लाख 20 हजार किसान हैं जिनमें से 82 हजार 209 किसानों को योजना के तहत पंजीकृत किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया की मुहिम के तहत प्रशासन द्वारा जनपद के 27 न्याय पंचायतों में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button