केंद्रीय मंत्रियों से मिले भारतीय सर्व समाज महासंघ के अध्यक्ष रामकुमार वालिया

भारतीय सर्व समाज महासंघ एवं इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया ने दिल्ली में भारत सरकार के कई नवनियुक्त मंत्रियों से भेंट वार्ता करके उन्हें अपनी संस्थाओं इंडियन किसान यूनियन तथा भारतीय सर्व समाज महासंघ की ओर से मोमेंटो भेंट किया साथ ही संस्थाओं के कार्यों से अवगत कराया
वालिया ने नवनियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले से उनके आवास पर भेंट वार्ता की तथा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली भारत सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर अपनी तथा अपनी सभी संस्थाओं की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही संस्थाओं के कार्यों से भी अवगत कराया
इसी के साथ-साथ वालिया ने भारत के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर भेट वार्ता करके उन्हें भी संस्थाओं की ओर से मोमेंटो भेंट किया। वालिया ने विशेष रूप से देहरादून से दिल्ली बनने वाले राजमार्ग को भी शीघ्र पूर्ण कराए जाने का आग्रह किया
इसके अलावा रामकुमार ने परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा से भी भेंट वार्ता की तथा उन्हें भी उत्तराखंड में बनने वाले विभिन्न राजमार्गों को शीघ्र पूर्ण किए जाने की अपील क।,

वालिया ने नव नियुक्त ऊर्जा मंत्री श्री पद नाइक से भी उनके आवास दिल्ली मे मुलाकात की। वालिया ने भारत के कृषि मंत्री तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से उनके अस्थाई निवास दिल्ली में भेंट वार्ता था कि तथा अपनी संस्था इंडियन किसान यूनियन के कार्यों से उनको अवगत कराया तथा किसानों की कुछ जटिल मांगों से भी उनको अवगत कराया।

वालिया ने प्रेस नोट जारी करते हुए अवगत कराया कि सभी केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें सामाजिक एवं जनहित के कार्यों में पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया है।