Main Slideन्यूज़ निबंध

हर्षल फाउंडेशन निकली सड़कों पर,रेहड़ी पटरी दुकानदारों को बांटे छाते

हर्षल फाउंडेशन: काफी दिनों से देहरादून के आसमान पर सूरज का पारा चढ़ा हुआ है। गर्मी के साथ ही सूरज की तपिश से सड़कों पर लोग तप रहे हैं। सड़कों पर गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदारों की परेशानी को सामाजिक संस्थान हर्षल फाउंडेशन ने महसूस करते हुए उठाया ऐसा कदम जिसकी लोग कर रहें हैं तारीफ़

हर्षल फाउंडेशन की क्यों हो रही इतनी तारीफ

हर्षल फाउंडेशन द्वारा कोलागढ़ रोड पर सिंघल ज्वेलर्स के बाहर गर्मी से बचाव के लिए रेहड़ी वालों को छाते वितरित किए। साथ ही छबिल भी लगाई। हर्षल फाउंडेशन का 100 छाते देने का विचार है, 2 दिन बाद फिर छाते दिए जायेगे। फाउंडेशन की इस मुहिम में 1500 से ज्यादा लोगों की सेवा कर सके, साथ ही सिर पर रखने के लिए तौलिये भी दिए इसके साथ ही फाऊंडेशन ने राहगीरों को शर्बत भी बांटा।

मालुम हो कि देहरादून में फाउंडेशन कई सालों से सामाजिक कार्य करती आ रही है।हाल ही में ट्रस्ट ने दो दिवसीय महिला उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन करके महिलाओं को आर्थिक रुप से आत्म निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। फाउंडेशन उत्तराखंड में अपने सामाजिक सरोकारों के कामों को समय-समय पर इसी तरह से करती आ रही है…

read also-

गज़ब हो गया, भैंस ने पकड़ा चोर

इस अवसर पर रमा गोयल, ब्रिगेडियर बहल, पुनीत मित्तल, अशोक गुप्ता, राम कुमार संगल, दीपक सिंघल, राम गोपाल, कर्नल मिन्हास, राजेश सिंघल, मन मोहन शर्मा, अनुपम शर्मा, के के अग्रवाल, के एम अग्रवाल,विनोद सिंघल, सुनील अग्रवाल, सिंधु गुप्ता, अंजू अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, बबिता गुप्ता, रुचि गुप्ता, गुलशन सरीन, अर्चना सिंघल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button