पहाड़ी क्षेत्रों में भी बड़े उद्योग लगाए जाएं- राम दास

लघु व सूक्ष्म मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री चन्दन राम दास ने आज ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 5 अक्टूबर तक आयोजित सरस गैलरी उत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वंय सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और उनकी सराहना कर हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमेशा स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के कार्य कियें जाते रहें है। उनके नेतृत्व में देश में स्थानीय उत्पादों पर आधारित लघु, कुटीर एंव ग्रामोद्योग को बढावा दिया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार विकसित किया जाए। उन्होंने वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के तहत महिलाओं द्वारा किये जा रहें कार्याे की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बड़े उद्योग पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगायें जाए ताकि यहां की जनता को रोजगार के संसाधन मिले।