Main Slideन्यूज़ निबंध

CMधामी ने टनकपुर में हाॅट एअर बैलून और पैरा मोटर का किया शुभारंभ

चंपावत, उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ाकर राज्य में नये मनोरंजक रोजगार को स्थापित करने में आज एक नये कदम का आगाज़ सी एम धामी ने कर दिया है।

सी एम धामी ने हॉट एयर बैलून एवं पैरा मोटर के संबंध में विशेषज्ञों से जानकारी भी ली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर में पूर्णागिरि मेले के दौरान आयोजित हॉट एयर बैलून एवं पैरा मोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का शुभारंभ किया। उन्होंने हॉट एयर बैलून एवं पैरा मोटर के संबंध में विशेषज्ञों से जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चंपावत को निर्देशित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों के लिए जिले में अन्य जगहों को भी चिह्नित कर विकसित किया जाए और क्षेत्र के युवाओं को भी इस तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज से जोड़ा जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में अपना स्वरोजगार अपना सकें। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, जिला अधिकारी नरेंद्र भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button