Main Slideन्यूज़ निबंध

परिवहन मंत्री गडकरी से करी सीएम धामी ने मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज संसद भवन कक्ष में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर राज्य में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और कनेक्टिविटी में काफी काम हुआ है।

मुख्यमंत्री ने NH-109 के चौड़ीकरण हेतु PWD उत्तराखण्ड को निर्माण एजेंसी नामित किये जाने, NH-09 के अन्तर्गत पिथौरागढ़-अस्कोट मोटर मार्ग (किमी0 2.81 से किमी0 50.00) की DPR प्रस्तुत स्वीकृति, सितारगंज-टनकपुर मोटर मार्ग को 04 लेन में निर्मित किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मसूरी में 02 लेन टनल परियोजना के कार्य हेतु PWD को कार्यदायी संस्था बनाये रखने और NH-731 के अन्तर्गत मझौला – खटीमा ( 13 किमी0) मोटर मार्ग को 04 लेन में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में भी अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button