गोपेश्वर: उपचुनाव के माहौल में मुख्यमंत्री धामी भोले बाबा का आशीर्वाद लेना नहीं भूले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
गोपेश्वर में मुख्यमंत्री धामी ने पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आए स्थानीय लोगों और देश भर से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की और उनके यात्रा अनुभव की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतुष्टि का भाव देखकर निश्चित रूप से कह सकता हूं कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री एक सकारात्मक संदेश लेकर जा रहे हैं।