Main Slideन्यूज़ निबंध

CM धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण में शहीद आंदोलनकारियों को नमन कर सबको दीं शुभकामनाएं

गैरसैंण, सीएम धामी ने राजधानी दून में जनता को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देने के साथ ही विधानसभा परिसर गैरसैंण (भराड़ी सैंण) में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पूरे प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नंदासैंण, मेहलचौरी व गैरसैंण में आयोजित होने वाले मेलों को दो_दो लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया

सीएम ने कहा कि कारगिल शहीद स्व. रणजीत सिंह आगरचटटी झिंगोड मोटर मार्ग का डामरीकरण, भराडीसैण थारकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण, रिखोली डिग्री कॉलेज मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बनाए गए इस युवा उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ हमें निरंतर प्रयास करना होगा।

Related Articles

Back to top button