Main Slideन्यूज़ निबंध

पं.गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, भारत रत्न उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

पंडित गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री व देश के पूर्व गृहमंत्री रहे हैं और उन्हेंभारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया उनके बारे में यह सब बातें बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पंडित पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं देश की आजादी में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पहले मुख्यमंत्री और बाद में गृहमंत्री बना कर देश की सेवा करने का मौका दिया गया। पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर लोक भवन मे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ ने प्रदेश की तरक्की और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए उन्होंने सतत प्रयास किये…

मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड जो कि तब उत्तर प्रदेश का ही भाग हुआ करता था, उसके कुमायूं मंडल में जन्मे पंडित गोविंद बल्लभ पंत को समाज और राष्ट्र के लिए किए गए उनके योगदान के लिए मैं प्रदेशवासियों की तरफ से स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Related Articles

Back to top button