साइबर ठग आपको फोन करेंगे:अगर आपके पास किसी अननोन नंबर से कोई कॉल आए तो बिल्कुल भी घबराने और डरने की जरूरत नहीं है बस यह समझ लीजिएगा कि आपके साथ उधर से कोई फ्रॉड करने जा रहा है बेहद सतर्कता के साथ ऐसे लोगों से बात करें मुरादाबाद सिविल लाइंस के आवास विकास कॉलोनी के कारोबारी की बेटी को साइबर धोखेबाज़ों ने डिजिटल अरेस्ट कर हड़प लिए लाखों रुपए। साइबर धोखेबाज ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर पीड़ित को कॉल करके इतना डरा दिया कि युवती को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है क्योंकि उसके खाते से गैर कानूनी तरीके से पैसों का लेनदेन हुआ है।
साइबर अपराधी ने फोन पर कहा कि लड़की ने गलत तरीके से ज्यादा बड़े पैमाने पर खरीदारी करी है जिसके लिए उसके खाते की डिटेल चेक करनी होगी। अगर उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ठग ने पीड़िता के खाते से पांच लाख 22 हजार 700 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए इसी तरह साइबर ठग आपको फोन करेंगे।
पुलिस ने पीड़ित लड़की का केस दर्ज कर लिया है। वयवसयी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी के मोबाइल पर एक अननोन नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शातिर ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया इसने कहा कि वह मनी लॉडरिंग के मामले की जांच कर रहे हैं।
साइबर ठग चलते हैं इंटरनेट की तकनीकी चाल और कर देते हैं आपको कंगाल,साइबर ठग आपको फोन करेंगे
साइबर ठग ने कहा कि केस की जांच में कुछ दस्तावेज और बैंक एकाउंट खाते मिले हैं। इनमें एक खाता आपका भी है। आपके खाते में भी गैर कानूनी तरीके से रकम आई है। इसके अलावा इस खाते से खरीदारी भी गई है। युवती ने उसे बताया कि उसने न तो अपना खाता किसी को दिया है और न ही मेरे खाते में कहीं से रकम
आई है।
साइबर ठग आपको फोन करके डराते हैं
साइबर ठग ने पीड़िता को डराया धमकाया कि अगर वो पूरी जानकारी नहीं देंगी तो उसके पूरे परिवार जेल में डाल दिया जाएगा।इस जालसाज ने युवती की उसके घर के किसी भी सदस्य से बात तक नहीं करने दी। साइबर धोखेबाज ने पीड़िता को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उसके खाते की पूरी जानकारी ले ली।
READ ALSO
मतदाता जागरूकता गीत:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गाया मतदाता जागरुकता गीत
सावधान साइबर ठग ऐसे करते हैं कारनामा
इस साइबर ठग ने 98 हजार, एक लाख 24 हजार, एक लाख 75 हजार और एक लाख 25 हजार रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर साइबर ठग ने फोन डिस्कनेक्ट कर लिया है। इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी।
साइबर सेल पूरे मामले को खंगाल में जुट गई है
ठगी का शिकार हुई पीड़िता ने साइबर सेल और सिविल लाइंस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है तहरीर के आधार पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने कहा कि इस केस को गंभीरता से लिया जा रहा है तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साइबर पुलिस अब इस ठग की धर पकड़ में जुटी हुई है…