Main Slideन्यूज़ निबंध

चारधाम यात्रियों से पुलिस महानिदेशक की अपील

केदारनाथ, उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से मौसम अस्त-व्यस्त हो गया है जिसको देखते हुए चार धाम की यात्रा के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए मौसम एडवाइजरी जारी की है पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि यात्रियों को प्रत्येक दिन की मौसम की एडवाइजरी का ध्यान देकर ही यात्रा में आगे बढ़ना सुनिश्चित करना चाहिए।

उत्तराखंड में कई हिस्सों में आज भी मौसम खराब रहा। राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में दोपहर तक बारिश हुई। वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए आज केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों में सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को ठहराया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यात्रियों से खराब मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button