EV Sales Report कौन रहा सबसे आगे -जानिये

Manish Chandra

लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना स्वीकार कर लिया है ,इसका कारण तकनीक का बेहतर से बेहतर होने के साथ ही किफायती होना भी है।EV Sales Report कौन रहा सबसे आगे -जानिये , इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में लगातार इजाफा हो रहा है लोग हर महीने दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर कंपनी की बिक्री बढ़ा रहे हैं। अप्रैल महीने की सेल्स रिपोर्ट में ओला कंपनी ने सबसे आगे निकलते हुए बाजी मार ली है। ओला ने 21845 वाहन बेंचकर शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। अन्य कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट में भी आगे पीछे होने का ग्राफ देखने को मिल रहा है।

टॉप 5 इलेक्ट्रिक दो पहिया अप्रैल 2023 सेल्स रिपोर्ट

No 1 का पायदान -ओला इलेक्ट्रिक

No 2- TV S
No 3-एम्पीयर
No 4- एथर
और
No 5 पर बजाज रहा है ..

ओला इलेक्ट्रिक

Ola

ओला इलेक्ट्रिक में मार्च महीने से 40% ज्यादा वाहन बेचकर अपने सेल्स रिपोर्ट में एक बड़ा उछाल बनाया है कंपनी के बारे में सबको पता है यह कंपनी पहले उन लोगों को कैब उपलब्ध कराती थी जिसके बाद में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी रिसर्च और मार्केटिंग स्किल की बदौलत इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में इंडिया में बाजी मार ली है। अप्रैल महीने की सेल्फ रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने 21845 वाहन बेचकर बाकी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल कंपनियों से बाजी मारते हुए अपने पहले स्थान पर कायम है।


TVS- दूसरे नं पर टीवीएस ने 8727 बेंचकर अपनी बढ़त बनायी है

TVS

एम्पीयर व्यीहकल- एम्पीयर ने 8316 EV सेल्स की है और तीसरा स्थान हासिल किया है।

एम्पीयर

एथर – चौथे स्थान पर 7737 वाहन बेंचें हैं।

एथर

बजाज – बजाज ने दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन में धमाकेदार एंट्री करके 3638 वाहन बेचकर पांचवां स्थान बनाया है।

Bajaj


हीरो इलेक्ट्रिक 3329 स्कूटर बेचकर 6 नंबर पर अपना स्थान बनाया है कंपनी की सेल्स में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है जोकि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के प्रति लोगों की रुचि और जागरूकता को प्रदर्शित कर रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक की अप्रैल की सेल्स में 50% से अधिक गिरावट देखी गई है ऐसा इसलिए है क्योंकि अन्य कंपनियों के प्रति इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने की रूचि लोगों में बढ़ रही है .

Hero EV Scooter

इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया वाहनों में कई कंपनियों ने भारत में अपनी मार्केट बना ली है और सभी एक दूसरे से कंपटीशन करते हुए दिख रहे हैं लेकिन अगर टॉप लेवल की बात करें तो इसमें केवल फिलहाल पांच कंपनियां है अप्रैल के महीने में अपनी सर्च बढ़ाती हुई दिख रही है जिसमें सातवें नंबर पर ओकीनावा और आठवें पर Okaya electronic scooter hai..

ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड – 21,845
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड – 8,727
एम्पीयर वेहिकल्स प्राइवेट लिमिटेड – 8,316
एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड – 7,737
बजाज ऑटो लिमिटेड – 3,638
हीरो इलेक्ट्रिक वाहन प्रा। लिमिटेड – 3,329 ओकिनावा ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड – 3,216
ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड – 1,562 काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड – 848 बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड – 770 बैटरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड – 651 ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड – 551 विद्रोह इंटेलीकोर्प प्राइवेट लिमिटेड – 522 पुर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड – 503 चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड – 370 केएलबी कोमाकी प्राइवेट लिमिटेड – 344 बीइंग इंडिया एनर्जी एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड – 339 ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड – 323 लेक्ट्रिक्स ईवी प्राइवेट लिमिटेड – 320 वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड – 294 जितेंद्र न्यू ईवी-टेक प्रा। लिमिटेड – 264 गोरीन ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड – 247 आईवोमी इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड – 225 हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड – 144 अन्य – 1,325 कुल – 66,410

Source -सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय पोर्टल एवं सोशल मीडिया..

Photo -EV Companies website’s