देहरादून, केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी को देखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि मौसम की अपडेट लेने के बाद ही चारधाम यात्रा पर आना सुनिश्चत करे। चारधाम यात्रियों से सतपाल महाराज की मौसम को देखते हुए अपील
उन्होंने कहा कि लगातार मौसम खराब होने से पिछले 24 घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं चारों धामों की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने जा रहे हैं।
महराज ने बुजुर्ग श्रद्धालुओं से मौसम को देखते हुए यात्रा में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियों का संज्ञान लेने की बात कही है। पर्यटन मंत्री ने यात्रा मार्ग पर प्रशासन की समुचित व्यवस्था होने की बात भी कही हैं लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी को नज़रंदाज़ नहीं करना चाहिए इस बात का जिक्र उन्होंने पत्रकार वार्ता में किया।