फिल्म लाल अयोध्या सबको चौका देगी , क्यों भावुक हुए पहलाज निहलानी
भावुक हुए पहलाज निहलानी

फिल्म लाल अयोध्या: सबको चौका देगी,क्यों भावुक हुए पहलाज निहलानी

फिल्म लाल अयोध्या : बीते दिन बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने लखनऊ के फिल्म निर्माता व समाजसेवी अमरजीत मिश्रा की फिल्म लाल अयोध्या का टाइटल लॉन्च किया.इस फिल्म का निर्देशन दुष्यंत प्रताप सिंह कर रहे हैं. इस मौके पर पहलाज निहलानी ने बताया कि यह फिल्म एक प्रोपेगेंडा नहीं बल्कि एक दिल छूने वाली कहानी है. उन्होंने कहा फिल्म लाल अयोध्या सबको चौका देगी जब रिलीज होगी ये कहते हुए भावुक हुए पहलाज निहलानी

साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्माता अमरजीत मिश्रा फिल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि दुष्यंत प्रताप सिंह की पहले की फिल्मों की तरह यह फिल्म भी उनके करियर में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी.

फिल्म लाल अयोध्या की कहानी सुनकर भावुक हुए पहलाज निहलानी

पहलाज निहलानी ने मीडिया को बताया कि अयोध्या पर पहले भी कई फिल्में बनी है और आने वाले समय में भी कई फिल्में बनेंगी है, लेकिन इस फिल्म की कहानी जब निर्माता और निर्देशक ने उन्हें सुनाई तो वो भावुक हो गए और उन्हें उम्मीद नहीं पूरा विश्वास है कि इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस सब्जेक्ट के साथ न्याय करेंगे.

read also

इंडियन 2:जानिए किस दिन कमल हासन की ये फिल्म रिलीज होने वाली है

पांच छह सालों का गंभीर रिसर्च है  फिल्म लाल अयोध्या

फिल्म के निर्माता और लेखक अमरजीत मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म की कहानी पर चर्चा करते हुए बताया कि इस विषय पर उनका रिसर्च में न सिर्फ किताबों बल्कि, न्यूज़ समाचारों, व व्यक्तिगत लोगों से आधारित है बल्कि वह खुद कारसेवक की भूमिका सक्रिय रूप से निभा चुके हैं.उन्होंने कहा कि इस सब्जेक्ट पर वह पिछले 5-6 वर्षों से गहन अनुसंधान कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा की वह स्वयं भी इस घटना के साक्षी रहे हैं इस वजह से उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

फिल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं उन्होंने बताया कि वो पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके हैं, जो कि भारतीय सिनेमा जगत में काफी लोकप्रिय रही.दुष्यंत ने लाल अयोध्या पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनकी यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. उन्होंने बताया की फिल्म की शूटिंग लखनऊ, अयोध्या और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रस्तावित है. दुष्यंत के मुताबिक फिल्म की सबसे बड़ी जान फिल्म की पटकथा है क्योंकि इस फिल्म के द्वारा दर्शकों को इस कहानी कई रहस्यमई जानकारियां प्राप्त होगी. इसी के साथ फिल्म का म्यूजिक बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर आनंद शर्मा ने दिया है जिसे काफी पसंद किया जायेगा

फ़िलहाल फिल्म की कहानी और कास्टिंग के बारे में रहस्य बरकरार रखा गया है .शायद इसलिए निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि बहुत जल्द दर्शकों और मीडिया को फिल्म के ट्रेलर के साथ बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है