Main Slideन्यूज़ निबंध

Nainital accident:नैनीताल के भवाली में वोट डालने जा रहे डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत

Nainital accident :नैनीताल के भवाली में  दुर्घटना की कल एक दर्दनाक खबर मिली है ,भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार में बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कार सवार मतदान करने के लिए हल्द्वानी जा रहा था।अनियंत्रित होकर खाई में कार जा गिरी बताया जा रहा है की कार सवार वोट डालने की उत्सुकता में वोटिंग स्थल जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया ,कार चालक रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी थे

हादसा शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है। जनकती के अनुसार भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग घायल को अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी लेकर पहुंचे।

Read Also

इलेक्शन स्पेशल:मतदान के इंतजार में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी परिवार के साथ लगे थे कतार  में 

वोट डालने की हल्द्वानी जा रहे थे डॉ. गौरव कांडपाल Nainital accident 

 इस घटना से चिकित्सक वर्ग ने खासा दुख  जताया है। इलाज के लिए  जब डॉ गौरव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी , चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार में सवार व्यक्ति की पहचान डॉ. गौरव कांडपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है मृतक रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी थे। डॉ गौरव मतदान करने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button