Main Slideन्यूज़ निबंध

ग्रीन दून: डीएम सोनिका के निर्देशन में दून को हराभरा बनाने की शुरूआत की गई

ग्रीन दून:डीएम सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन ‘हरित देहरादून पहल’ की शुरुआत की गई है। हरित देहरादून पहल के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है।

ग्रीन दून,पहले दिन ही लगाए गए 30 पेड़

ज़िलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे हरित देहरादून पहल के तहत प्राप्त कॉल्स में से काॅलर द्वारा चुने गए स्थान कैनाल रोड, एवं चकराता रोड पर 30 पौधे लगाये गये हैं, पौधे लगाने के बाद वहाँ के निवासियों द्वारा पेड़ का संरक्षण करने के लिए शपथ भी ली गई।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नागरिक अपनी भागीदारी के लिए स्थान का चयन करें, उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं। चुने हुए स्थान की जानकारी हमें 18001802525 पर संपर्क करके बताएं।पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सब की ज़िम्मेदारी होगी। आइए, मिलकर देहरादून को हरा-भरा शहर बनाएं।

वृक्षारोपण का संकल्प

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हरित देहरादून बनाने के लिए जिला प्रशासन की इस मुहिम से, जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे।उन्होंने कहा नागरिक अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button