Main Slideन्यूज़ निबंध

गुलदार का आतंक:घर से सात साल की मासूम को उठा ले गया,बुरी तरह ज़ख़्मी

गुलदार का आतंक:पौड़ी जिले के श्रीनगर श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र के एक घर में आंगन से सात साल की मासूम बच्ची जिसका नाम सिया है उसको गुलदार अपने दांतों में दबोचकर ले भागा।

घर से सात साल की मासूम को उठा ले गया

सिया को घर और पड़ोस के लोग जब खोजने निकले तो घटनास्थल से तक़रीबन 100 मीटर दूर झाड़ियों में बच्ची बेहोशी की हालत में मिली, तभी एक स्थानीय संजय फौजी नाम के व्यक्ति ने मासूम को जल्द अस्पताल पहुंचाया।इस घटना (गुलदार का आतंक) के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची तो उसे लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

Read Also
प्रियंका चोपड़ा की भाभी: कौन है नीलम उपाध्याय

बुरी तरह ज़ख़्मी मासूम सिया

मासूम सिया का उपचार बेस अस्पताल में डॉक्टर्स कर रहे हैं। इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल प्रशासन से बच्ची का बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और वन विभाग और प्रशासन को घटना का संज्ञान लेने के आदेश दिए जिस पर प्रशासन और वन विभाग की टीम रवाना घटनास्थल पर पहुंची।

Related Articles

Back to top button