Main Slideन्यूज़ निबंध

उत्तराखंड में हरियाली तीज की धूम शुरू

सावन का महीना आते ही उत्तराखंड में हरियाली तीज की तैयारियां जोरों पर शुरू हो जाती हैं इस पर्व को यहां की महिलाएं बड़ी धूमधाम से मनाती हैं इस त्यौहार को यहां पर हरेला और हरितालिका तीज के नाम से भी जाना जाता है। हरियाली तीज औरतें अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखकर करती हैं यह व्रत करवा चौथ से भी ज्यादा कठिन माना जाता है मान्यता के अनुसार मां पार्वती ने शंकर भगवान के लिए यह व्रत रखा था।

देहरादून के कांग्रेस भवन में महिला प्रकोष्ठ द्वारा इस को मनाने की शुरुआत की गई है जहां पर महिलाओं ने हरे परिधानों में आकर झूमते नाचते गाते हुए इस त्यौहार का आगाज़ अभी से कर दिया है .

Related Articles

Back to top button