Main Slideन्यूज़ निबंध

Haryana गोहाना: राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवान दीपक का अंतिम संस्कार

Haryana गोहाना के रहने वाले सेवा के जवान दीपक की राजस्थान के बीकानेर में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। दीपक के पिता ने अपने पैतृक गांव कासंडा में मुखाग्नि दी।

Haryana गोहाना-जवान दीपक की तीन साल पहले हुई शादी, पत्नी गर्भवती

दीपक की शादी को 3 साल हो चुके हैं उसका 1 साल का बेटा है मौजूदा वक्त तुम्हें उसके पत्नी गर्भवती है ऐसे समय में पति की मौत का सदमा परिवार के लिए एक बड़ी दुखद घटना है। परिवार का एकमात्र सहारा जो की सरकारी नौकरी में था अब वह भी चला गया है। सेना की तरफ से नायब सूबेदार अमित सिंह और अन्य लोगों ने गांव पहुंच कर जवान को अंतिम सलामी दी।

26 साल के दीपक की वर्ष 2018 में 24 फील्ड रेजिमेंट में लिपिक के रूप में नियुक्ति हुई थी। दीपक इतिवार को महाराष्ट्र नासिक में नियुक्ति के लिए जा रहे थे। राजस्थान के बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर जब वो पहुंचे तो उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई इस हादसे में दीपक की मौत हो गई। वर्तमान समय में दीपक की बीकानेर में मिलिट्री कैंप में ड्यूटी थी। सेना के जवान दीपक की मौत से गांव में मातम है।

read also – HARYANA NEWS सैनी सरकार ने 3 लाख तक की आय वाले परिवारों को दी खुशखबरी-जानिये

Related Articles

Back to top button