Main Slideन्यूज़ निबंध

HARYANA NEWS : चंडीगढ़ नगर निगम कांग्रेस पार्षद बीजेपी मे शामिल, आईएमए हरियाणा ने 3 फरवरी से आयुष्मान  की सेवाएं निलंबित 

बीजेपी में शामिल कांग्रेस पार्षद

चंडीगढ़ नगर निगम के  कांग्रेस  पार्षद गुर बख्शा रावत BJP में शामिल . गुर बख्शा रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद चंडीगढ़ कांग्रेस ने इस  फैसले के बाद ट्वीट करते हुए रावत को पार्टी का भरोसा तोड़ने और तीन साल तक पार्टी गतिविधियों से गायब रहने का जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही BJP पर आरोप भी लगाया है कि जिस तरह उन्होंने अनिल मसीह की मदद से जहां लोकतंत्र को खतरे में डाला था तो इस बार पार्षदों की खरीद फरोख्त से बीजेपी मेयर चुनाव को एक बार फिर किसी भी हालत में जीतना चाहती है.

Related Articles

Back to top button