Holika Dahan Mein dalna Zaruri Hai Das Chijein
हम यह जरूरी दस चीज डालते हैं तो जीवन में सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है

Holika Dahan:होलिका दहन की अग्नि में डालना जरूरी है ये दस चीजें,नहीं होगी सुख की कमी

गीत खन्ना

Photo Credit – IStock

Holika Dahan Mein dalna Zaruri Hai Das Chijein: रंग वाली होली से एक दिन पहले मुहुर्त के हिसाब से होलिका माता में अग्नि दी जाती है । मान्यता यह है कि होलिका दहन की अग्नि में डालना जरूरी है यह दस चीजें, नहीं होगी सुख की कमी, इस अग्नि में अगर यह जरूरी दस चीजें डाली जाती हैं तो आपके घर और जीवन में सुख समृद्धि आती है और दोष निवारण होते हैं।

Holika Dahan Mein dalna Zaruri Hai Das Chijein: भारतीय परंपरा के अनुसार होली का त्यौहार दो दिनों तक मनाया जाता है और इस त्यौहार की शुरुआत होलिका माता में अग्नि प्रज्वलित करते ही आरंभ हो जाता है अक्सर देखा गया है कि मुहूर्त के हिसाब से शाम और रात में होलिका में आग लगाई जाती है और ठीक उसके दूसरे दिन रंग उत्सव शुरू होता है। होलिका दहन में यदि हम यह जरूरी दस चीज डालते हैं तो हमारे घर परिवार और जीवन में सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है और कष्ट हमसे दूर भागते हैं।ये चीजें डालना शुभ है।

Photo Credit -moneycontroll.com

होलिका दहन की अग्नि में कौन सी दस चीजें डालना जरूरी है..

चंदन की लकड़ी

होलिका माता में चंदन की लकड़ी अग्नि में डालने से आपके घर में सुख समृद्धि आती है और घर में खुशियां बनी रहती हैं।

गोबर के उपले

होली की अग्नि में गोबर के उपले डालने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है..

काला तिल

होली की ज्वाला में काले तिल डालने से जीवन के दोष मिटते हैं इसे शुभ माना जाता है।

READ ALSO

यार डैडी

कपूर ,लौंग, पान, नारियल और फूल

होलिका में देसी घी में भीगा हुआ कपूर ,पान का पत्ता और लौंग नारियल पर रखकर याद से जरुर डालना चाहिए इससे परिवार के सभी लोगों को रोगों से मुक्ति मिलने की बात कही गई है..

गेहूं की बाली
यदि हम होली की अग्नि में गेहूं की बाली डालते हैं तो समझा जाता है इस प्रमुख अनाज के कारण हमारे घर में कभी भी अनाज के भंडार में कमी नहीं होती है और हमें भूखा नहीं रहना पड़ता है.. इसी के साथ मान्यता यह भी है की तब तक गेहूं के खेत पकाने लग जाते हैं तो यह भगवान को हम अपनी फसल का छोटा सा अंश प्रसाद के रूप में अर्पित करते हैं जिससे होलिका माता और ईश्वर प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद देते हैं हमारे धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं..

गन्ना और गुड़

भारतीय त्योहार ऋतुओं और फसलों पर आधारित हैं लेकिन इसके साथ धार्मिक मान्यताएं और पौराणिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं कहा जाता है यदि हम होलिका की अग्नि गुड़ डालते हैं और गन्ना डालकर भूनते हैं तो हमारे जीवन में गन्ने की मिठास की तरह ही खुशियां और उत्साह बना रहता है… बाद में इसी गन्ने को सब प्रसाद के रूप में चूसते हैं तो हमारे जीवन में मिठास बनी रहती है..

होलिका की राख घर ले जाना क्यों है शुभ

कहा जाता है कि इन सब चीजों के साथ ही हमें सात अलग प्रकार के अनाज और अन्य फसलों को भी होलिका की अग्नि में अर्पित करना चाहिए और होलिका की आग को घर में लाकर एक लाल रंग की पोटली में सात तांबे के छेद वाले सिक्कों के साथ रखकर बांधकर अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए.. जिससे घर में बरकत बनी रहती है पैसों की वृद्धि और संपन्नता बनी रहती है।

ये वीडियो भी देखें- कर्म किसी को माफ नहीं करता