NETFLIX The Archies गोवा के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 54 वें उत्सव में ‘द आर्चीज’ के बारे में बोलते हुए छह बार की फिल्म फेयर पुरस्कार विजेता लेखक निर्देशक जोया अख्तर ने कहा कि आर्चीज कॉमिक मेरे लिए दुनिया है उन्होंने कहा कि एक फ्यूचर फिल्म के लिए इसके बारे में लिखना बड़े सम्मान की बात है लेकिन यह चुनौती पूर्ण भी है।

जोया अख्तर ने बताया कि द आर्चीज एक प्रतिष्ठित कॉमिक सीरीज का भारतीय रूपांतरण है यह फिल्म 1960 के दशक के भारत में एक काल्पनिक पहाड़ी शहर रिवर डेल की है जहां पर कुछ किशोर दोस्तों का आपसी प्यार दोस्ती लड़ाई झगड़ा और दरिया दिली के साथ खूबसूरत बयानगी है।

जोया ने कहा कि एक कॉमिक कहानी को फिल्म के रूप में बनाना बेहद चुनौती पूर्ण था और उन्होंने कहा कि इसके पात्र मेरे बचपन का एक बड़ा हिस्सा है जो कि मेरे साथ ही विश्व स्तर पर काफी पसंद किए जाते हैं और एक पूरी पीढ़ी जो इन पत्रों और कहानियों के साथ बड़ी हुई है उसको पर्दे पर दर्शन काफी चुनौती पूर्ण था उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के साथ इसकी कहानी पूरी तरह मेल खाती है।

The Archies Release Date 7 December on NETFLIX.. आर्चीज की टीम ने बताया कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने कहा कि नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है जहां हमें हर चीज कॉमिक्स के इतिहास में पहली बार फीचर फिल्म बनाने की वैश्विक फ्रेंचाइजी मिली है जो कि भारत से निकलने वाली एक सांस्कृतिक फिल्म है और ये पूरे ग्लोबल के ऑडियंस से भी जुड़ेगी।

आर्ची कॉमिक के सीईओ जॉन गोल्ड वाटर ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि आर्चीज कॉमिक्स के पात्रों इनकी कहानी 50 से अधिक सालों से विश्व स्तर के साथ ही भारत के प्रशंसको में काफी मशहूर रही हैं।
News/Image Source-PIB