Main Slideन्यूज़ निबंध

केदारघाटी के मनोज रातोंरात बने करोड़पति

ड्रीम इलेवन गेम उत्तराखंड के युवकों के लिए खजाने की चाबी बनता जा रहा है अब केदार घाटी के रहने वाले मनोज पांडे ने 1करोड़ रुपए जीतकर उत्तराखंड में दूसरे करोड़पति बनने का dream11 पर रिकॉर्ड बना दिया है। उत्तराखंड के युवा लगातार DREAM- 11 में बाजी मारकर मालामाल हो रहे है। कुछ दिन पहले ही रामनगर के देवेन्द्र रावत ने भी एक करोड़ जीते थे लेकिन अब उत्तराखंड की केदार घाटी के मनोज कुमार पांडेय भी 1करोड़ रुपए जीतकर करोड़पति बन गये हैं। कल देर रात WPL में मनोज कुमार ने एक करोड़ रूपये की धनराशि जीती है।

मनोज ने केवल 49 रूपये खेलकर लगातार एक करोड़ रूपये जीत लिए हैं। मनोज की जीत के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है और उनके परिवार का कहना है कि यह होली उनके लिए जीवन में अनगिनत खुशियों के रंग लेकर आई है। मालूम हो कि केदार घाटी के गुप्तकाशी निवासी मनोज पांडे ने dream11 में टीम बनाकर एक करोड रुपए जीत लिए हैं। मनोज ने गुजरात और यूपी के बीच खेले गए मैच पर दांव लगाया था जिसमें उन्होंने ₹49 लगाकर एक करोड़ रुपए की जीत हासिल हुई है जल्द ही उनके अकाउंट में 70 लाख रुपए आने की सूचना है।

Related Articles

Back to top button