Main Slideन्यूज़ निबंध

Kedarnath mandir:भैयादूज के दिन बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

Kedarnath mandir : श्री केदारनाथ धाम के कपाट कल 3 नवंबर भैया दूज के पावन अवसर पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति विभिन्न पड़ावों में प्रवास के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।

Kedarnath mandir श्रद्धालुओं ने पंचमुखी उत्सव मूर्ति के दर्शन किये

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी मूर्ति को भंडार से बाहर लाया गया पंचमुखी उत्सव मूर्ति को पुजारी शिवशंकर लिंग द्वारा स्नान कराया गया धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने पूजा-अर्चना संपन्न की तथा श्रद्धालुओं ने पंचमुखी उत्सव मूर्ति के दर्शन किये। मंदिर की परिक्रमा के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली को मंदिर परिसर में विराजमान कर दिया गया।

इस अवसर पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, केदार सभा अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, देवानंद गैरोला, अरविंद शुक्ला , कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी सहित सैकड़ों श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

Read also – Uttrakhand tourism: केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने सीएम धामी से मुलाकात करके राज्य के बारे में जानकारी प्राप्त की

Related Articles

Back to top button