Maruti Suzuki EV Car: बाजार में होने वाला है तहलका
होने वाला है तहलका

Maruti Suzuki EV Car: बाजार में होने वाला है तहलका

Maruti Suzuki EV Car: जेब पर भारी पड़ती पेट्रोल डीजल की कीमतें और पर्यावरण पर प्रदूषण का बढ़ता हुआ खतरा हम सभी को चिंता में डाल रहा है लेकिन एक कंपनी ऐसी है जिसकी तकनीक और सस्ती कीमत का लोहा पूरा ऑटो जगत जानता है खासतौर पर भारत के लोगों का भरोसा जिस कंपनी ने बरकरार रखा है उसका नाम है Maruti Suzuki..

Maruti Suzuki EVX

पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के बाद मारुति का बढ़ता हुआ अगला कदम सस्ती और बेजोड़ ईवी कार के निर्माण को लेकर है। मारुति सुजुकी जल्द ही अपने गुजरात के हंसलपुर प्लांट से Maruti Suzuki EV SUV का निर्माण करने जा रही है। हंसलपुर गुजरात का यह प्लांट फरवरी 2017 में शुरू किया गया था इस प्लांट में कंपनी के तीन संयंत्र हैं और इन्हीं संयंत्रों से भारत के मारुति के चाहने वालों के लिए सस्ती ईवी कार का उत्पादन शुरू होने वाला है जो की इस साल के आखिरी महीनों में हम सबको सड़कों पर देखने को मिल जाएगा ।

Maruti Suzuki EV Concept Car की खासियत:

इकोनामिक टाइम्स की खबर के अनुसार कंपनी के कॉर्पोरेट मामले के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने संवाददाताओं को बताया था कि उनकी ई वी कॉन्सेप्ट कार जिसका कि अनावरण पहले ही हो चुका है यह एक हाई स्पेसिफिकेशन SUV होगी जिसमें 550 किलोमीटर की रेंज आपको 60 किलो वाट – घंटे की बैटरी युक्त होंगी जो कि मार्केट में पहले से उपलब्ध किसी भी ईवी कार से बेजोड़ मुकाबला करते हुए नजर आएंगी।
माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की यह कारें टाटा और एमजी मोटर्स को कड़ी टक्कर देने वाली है क्योंकि यह न सिर्फ कारों के प्राइस में प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगे बल्कि तकनीक में भी विश्व स्तरीय प्रदर्शन करेगी।

Maruti Suzuki EVX टाटा और एमजी मोटर्स को कड़ी टक्कर देने वाली है

Read Also-

Bajaj Vector लाने वाला है EV की दुनिया में तूफान

Maruti Suzuki EV जापान मोबिलिटी शो में हुई प्रदर्शित

मारुति सुजुकी ने जापान के मोबिलिटी शो में अपने इस नई कॉन्पैक्ट हैचबैक Maruti Suzuki EV Car को प्रदर्शित किया था खबरों के अनुसार Maruti Suzuki EVX के नाम से अपने इस मॉडल को भारत में उतार सकती है जिसकी कीमत फिलहाल 18 से 20 लाख रुपए हो सकती है.. EVX में बेहतर LED लाइट के साथ अत्याधुनिक इंटीरियर और विश्व स्तरीय तकनीक का प्रदर्शन किया गया है इस कर की लंबाई 4.3 मिली मीटर है जबकि चौड़ाई 1800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1.600 मीटर है इसका व्हीलबेस 2700 मिलीमीटर का है। खबर है कि मारुति सुजुकी अपने हाइब्रिड वाहनों के लिए डेंसो और तोशीबा के साथ संयुक्त रूप से मिलकर बैटरी प्लांट भी बनाने जा रही है माना जा रहा है कि 2025 के अंत तक और 2026 की शुरुआत में मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कारें आपको भारत में देखने को मिल सकती हैं।

Nikhil Singh

Photo – Social Media