Main SlideUncategorizedन्यूज़ निबंध

मेरा देहरादून: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राज भवन में सीएम धामी की मौजूदगी में कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

मेरा देहरादून : 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड के मंत्रीयों, सांसदोँ और विधायकोँ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

मेरा देहरादून शहर की विशेष जानकारियाँ

इस शाम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने देहरादून शहर की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक ‘‘मेरा देहरादून’’ का विमोचन किया। जिलाधिकारी देहरादून, सोनिका के प्रयासों से निर्मित इस कॉफी टेबल बुक में देहरादून शहर के प्राकृतिक सौंदर्य, प्रसिद्ध विद्यालय, विश्वविद्यालय, प्रसिद्ध कैफे एवं देहरादून शहर की विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति को दर्शाया गया है। साथ ही इस पुस्तक में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा समय-समय पर विकास के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यौ और जनपयोगी विभिन्न कामों के बारे में रोचकता से बताया गया है.

Related Articles

Back to top button