MG Comet EV केवल इतने रुपए देकर लोग ले जा रहे हैं घर
EV Car की मार्केट में सबको अपना दीवाना बना रही है

MG Comet EV:बेहद कम बजट में इलेक्ट्रॉनिक कार-जानिए

Nikhil Singh

MG Comet EV बेहद कम बजट में इलेक्ट्रॉनिक कार :आपकी जरूरत के अनुसार जिसको की न सिर्फ खरीदना आसान है बल्कि बेहद किफायती खर्चे पर चलाना भी आसान है। MG Comet EV ,.. बहुत सस्ते फाइनेंस प्लान पर कंपनी ग्राहकों को बेंच रही है। भारतीय सड़कों और परिवारों की जरूरत को समझते हुए एमजी ने अपनी एक छोटी अफॉर्डेबल कार को मार्केट में उतार कर कंज्यूमर का दिल जीतने की कोशिश की है जो की एक आधुनिक फीचर्स वाली कार के रूप में आपकी जेब पर जरा सी भी भारी नहीं पड़ती है।

Happy Customer

MG comet EV price:

वैसे तो आपकी फ्यूल की समस्या को हल करने के लिए सभी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रॉनिक कारों को बाजार में उतारा है लेकिन एमजी कॉमेट की तकनीक और डिजाइन EV Car की मार्केट में सबको अपना दीवाना बना रही है. MG Comet बेहद कम बजट में इलेक्ट्रॉनिक कार दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कारों के मुकाबले में एमजी की यह कार्य बेहतर तकनीक से लैस है जो कि आपको बड़ी कीमत देकर चुकाने वाली इलेक्ट्रॉनिक कारों में देखने को मिलती हैं तो फिर अगर आपको आधुनिक फीचर से लैस बेहतरीन तकनीक वाली इलेक्ट्रॉनिक कार का मालिक बना है तो एमजी कॉमेट इलेक्ट्रॉनिक कार आपकी पहली पसंद हो सकती है।बेहद कम बजट में इलेक्ट्रॉनिक कार कोई भी मध्यम वर्गीय परिवार इतने सस्ते दामों में इन कारों को आसानी से खरीद सकता है एमजी कॉमेट के इन मॉडलों में केवल 6 लाख 99 हजार की एक्स शोरूमकीमत पर उपलब्ध है और ऑन रोड यह आपको 7 लाख 48000 पर मिल जाएगी। अब इस कीमत पर कंपनी आपको आसान किस्तों में लोन भी उपलब्ध करा रही है।

MG Comet EV केवल 70 से 80 हजार में खरीद सकते हैं।

अगर आपने बेहद कम बजट में इलेक्ट्रॉनिक कार एमजी कॉमेट को खरीदने का मन बनाया है और आपके पास मंथली किस्तों को आसानी से देने का इंतजाम है तो आप एमजी के शोरूम पर जाकर इसे 70 से 80 हजार रुपए देकर खरीद सकते हैं और बाकी का रुपया आसान किस्तों में अदा कर सकते हैं इस अमाउंट पर आपकी किस्त केवल 13 से 14000 रुपए पर मंथ बनेगी जो कि आपको एक शानदार इलेक्ट्रिक कार का मालिक मालिक बना रही है।

Photo Google

MG Comet EV car mileage

एमजी की दमदार बैटरी आपको 6 से 7 घंटे में पूरा चार्ज होने पर 200 से 250 किलोमीटर का माइलेज आसानी से दे देती है ऐसा दावा कंपनी कर रही है। कंपनी का कहना है कि यह टॉप स्पीड पर भी चलाने से 230 किलोमीटर का माइलेज बड़ी आराम से निकाल देती है।

दमदार बैटरी परफॉर्मेंस

Read Also

Maruti Suzuki EV Car: बाजार में होने वाला है तहलका

MG Comet EV Car Customer

MG EV Car चलाने वाले लोगों ने कहा कि अगर आपके बजट में यह कार आ रही है और आपकी फैमिली छोटी यानी की तीन-चार लोगों की है तब आप इसे बेधड़क खरीद सकते हैं। लखनऊ के आशीष शर्मा और शिल्पी शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ी बात एमजी की यह गाड़ी बेहतर तकनीक से लैस एक कांपैक्ट डिजाइन में सभी को पहली नजर में पसंद आ रही है साथ ही बेहद कम बिजली की खपत में गाड़ी चार्ज हो रही है जिसका की जेब पर असर नहीं पड़ रहा है और हम इस गाड़ी को खरीदने से काफी संतुष्ट हैं।

हिट भी बजट में फिट भी

शिल्पी ने कहा कि मेरे पास में इससे पहले भी एक पेट्रोल कार है लेकिन पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत और साथ ही गाड़ी की लंबाई और चौड़ाई ज्यादा होने से मुझे वह ट्रैफिक भरे रास्तों पर चलाने में दिक्कत होती थी लेकिन जब से मैंने MG Comet EV Car खरीदी है तब से मैं इसकी परफॉर्मेंस से संतुष्ट हूं और सड़क पर इसे बेधड़क चला रही हूं।

दोस्तों मेरा नाम निखिल सिंह है मैं ऑटोमोबाइल सेक्टर में आईटीआई डिप्लोमा होल्डर हूं ,कई सालों तक मैंने ऑटो इंडस्ट्री में काम किया है, अपने अनुभव और रुचि के अनुसार आजकल मैं ऑटो और गैजेट्स के बारे में आप लोगों के साथ अपनी जानकारी साझा कर रहा हूं. दोस्तों मेरी कोशिश रहती है की पूरी रिसर्च के साथ आपको मार्केट में आने वाली गाड़ियों और नई-नई इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बारे में बताता रहूं ।आशा करता हूं कि आपको मेरी यह पेशकश जरूर पसंद आएगी।
nkhlchandra59@gmail.com