Main Slideन्यूज़ निबंध

शैला रानी को नम आँखों से प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी श्रद्धांजलि

शैला रानी: 11 जुलाई का दिन उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी सहित केदारनाथ की जनता के लिए बेहद रंगीन रहा क्योंकि केदारनाथ की लोकप्रिय विधायक रही शैला रानी रावत के निधन पर अशोक की लहर दौड़ गई । शैला रानी को रुद्रप्रयाग में जन समुदाय ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पार्टी कार्यालय में दिवंगत आत्मा को नमन करने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे। शोक और गम में डूबे रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी गमगीन नज़र आये और उन्होंने देहरादून से लेकर रुद्रप्रयाग तक शोक में दुबे परिवार का अंत्येष्टि तक साथ नहीं छोड़ा पूरे समय तक सौरभ बहुगुणा परिवार के साथ में उनके शोक में शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button