हरिद्वार फायरिंग में पुलिस की हिरासत में विधायक उमेश कुमार,आर्म लाइसेंस होगा कैंसल

हरिद्वार फायरिंग: खानपुर विधायक उमेश कुमार के हाथों में पिस्टल थी और उन पर फायरिंग के आरोप हैं। एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने साफ करते हुए कहा है कि जनपद में गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोनों को हिरासत में ले लिया है।
हरिद्वार फायरिंग विवाद उमेश कुमार और चैंपियन के लाइसेंस होंगे रद्द
पुलिस ने प्रणव सिंह और उमेश कुमार को हिरासत में लेकर आर्म लाइसेंस रद्द करने की बात कही है इसके अलावा दोनों नेताओं की सुरक्षा में दिए गए गनर भी वापस होगे। प्रणव चैंपियन की पत्नी ने उमेश कुमार के ऊपर जबरन घर में घुसकर बद्तमीजी करने की बात कही है। प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप है कि रविवार 26 जनवरी को वो अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की दफ्तर में घुसे, और वहां स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.