Main Slideन्यूज़ निबंध
गुलदार-बाघों का मामला सांसद तीरथ ने लोकसभा में उठाया

गढ़वाल के लोकसभा सदस्य तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में गुलदारों और बाघों के बढ़ते हमलों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने संसद में यह मामला उठाते हुए सरकार से तेंदुओं यानी गुलदारों और बाघों के हमलों को रोकने के लिए ठोस नीति बनाए जाने की मांग की है। आज लोकसभा में नियम-377 के अन्तर्गत देवभूमि उत्तराखण्ड प्रदेश सहित गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के विभन्न विकासखण्डों में गुलदारों-बाघों के हमलों के प्रति श्री रावत ने केंद्र सरकार और वनमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश में गुलदारों-बाघों को पकड़कर बाड़े वाले वन क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाए।