Main Slideबॉलीवुड बॉक्स

नेहा धूपिया हुई बेहोश, अचानक रोकी गई शूटिंग – हेल्थ अपडेट

नेहा धूपिया हुई बेहोश : अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर नेहा धूपिया अचानक रियलिटी शो रोडीज के सेट पर बेहोश हो गईं। थोड़ी देर बाद होश आने पर नेहा ने खुद को बेहतर महसूस करते हुए तबीयत में सुधार बताया और सेट पर सभी को कहा कि उनकी चिंता ना करें वह एकदम ठीक है चूंकि शूटिंग रोक दी गई थी इस पर नेहा ने शूटिंग को चालू रखने के लिए कहा।

नेहा धूपिया की तबीयत खराब होने के बारे में खबर आने पर उनके फैंस चिंता करने लगे थे बताया जा रहा है कि रियलिटी शो एमटीवी रोडीज की “XX” की गैंग लीडर नेहा धूपिया को लेकर ये ख़बर आई थी कि नेहा अचानक सेट पर बेहोश हो गई थी हालांकि उन्होंने थोड़ी देर में ही सभी से आग्रह किया कि वह एकदम ठीक है और शो को ना रुकने दिया जाए इसके बाद भी नेहा काम करती रहीं।

रोडीज के सेट पर कैसे हुई नेहा धूपिया बेहोश

बेहोश होने के बाद जब नेहा को होश आया तो उन्होंने कहा की चिंता करने की कोई बात नहीं है छोटा सा हेल्थ इश्यू था जिस कारण चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गई उन्होंने कहा कि उन्होंने सेट पर ही थोड़ी देर के लिए ब्रेक लिया और फिर वापस काम करने लगी। बताया गया है कि रियलिटी शोज रोडीज की बिजी शेड्यूल की वजह से नेहा धूपिया बिजी चल रही हैं इस शो के लिए इस शो के लिए नेहा को देश भर के कई शहरों में ऑडिशन के लिए जाना पड़ रहा है ऐसा होने पर नेहा को थकावट महसूस हुई और अचानक उन्हें बेहोशी का सामना करना पड़ा, बता दें बिजी शेड्यूल के चलते नेहा 1 महीने से अपने परिवार और बच्चों से दूर हैं।

Photo – social media

Related Articles

Back to top button