Main Slideन्यूज़ निबंध
निर्मला सीतारमण आईआईएसईआर के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी आज

निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्तमंत्री आज (मंगलवार) भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) भोपाल के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। निर्मला सीतारमण ने आज एक्स पोस्ट में यह जानकारी साझा की है।
निर्मला सीतारमण आईआईएसईआर भोपाल के 11वें दीक्षांत में होंगी शामिल
वित्त मंत्री कहा है कि वे आईआईएसईआर भोपाल के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी तथा दीक्षांत भाषण देंगी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।
आईआईएसईआर स्वायत्त संस्थानों का एक समूह है। इस संस्थान को केंद्र सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से प्राकृतिक विज्ञान में शिक्षण और अनुसंधान के अलावा स्नातक स्तर पर अनुसंधान के साथ एकीकृत बुनियादी विज्ञान में कॉलेजिएट शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।
Photo-DDNews