सौरभ बहुगुणा को अंधेरे में रखा अधिकारियों ने मंत्री नाराज दी सख्त हिदायत
उच्च स्तर को बताएं बिना निर्णय लिए जा रहे हैं -सौरभ बहुगुणा

सौरभ बहुगुणा को अंधेरे में रखा अधिकारियों ने मंत्री नाराज दी सख्त हिदायत

सौरभ बहुगुणा: राजधानी देहरादून में एक बार फिर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निशाने पर विभाग के अधिकारी आ गए हैं बहुगुणा ने पत्र लिखकर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है।

सौरभ बहुगुणा को बताएं बिना ही विभागीय अधिकारियों ने अपनी मनमानी के चलते प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में तबादले और प्रमोशन कर दिए हैं जिसको लेकर मंत्री ने अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है .सौरभ ने अधिकारियों को कड़े लहजे में हिदायत देते हुए भविष्य में दोबारा इस तरह की कोई भी बात ना हो इसकी चेतावनी दी है। कैबिनेट मंत्री सौरभ भावना के प्रमुख सचिव ने इस मामले पर डायरेक्टर प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग को पत्र लिखकर चेताया है उन्होंने पत्र में लिखा है कि यदि दोबारा भविष्य में इस तरह के कोई भी आदेश दिए गए तो उन्हें स्वत: ही रद्द समझा जाएगा।

सौरभ बहुगुणा ने पत्र में क्या लिखा

सौरभ बहुगुणा ने सेवा नियोजन निदेशक के द्वारा जारी निर्देश पर कहा है कि कि उनकी जानकारी में आया है की सेवायोजन विभाग में कार्मिकों के पदोन्नति हस्तांतरण संबंधी मामलों पर विभाग के अध्यक्ष की ओर से उच्च स्तर को बताएं बिना निर्णय लिए जा रहे हैं उन्होंने इसमें आगे लिखते हुए कहा है कि इस संबंध में पहले भी निदेशालय को निर्देश दिए गए हैं इन सब के बावजूद भी ऐसे प्रकरणों की विभागीय मंत्री को जानकारी नहीं दी जाती है। बहुगुणा ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि ऐसा कोई भी प्रकरण यदि हो तो इसकी पूरी जानकारी उन्हें समय रहते हुए दी जाए।

इस मामले पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि ये बड़े दुर्भाग्य का विषय है की विभाग में जो कुछ भी होता है उसका पता विभागीय मंत्री को नहीं चलता है उन्होंने कहा कि इससे यह मालूम चलता है कि विभागीय मंत्री की विभाग पर बिल्कुल भी पकड़ नहीं है, मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए