Main Slideबॉलीवुड बॉक्स

ओरी ने दीपिका पादुकोण के बेबी बंप पर हाथ रखी हुई तस्वीर पोस्ट की

सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ सिलेब्स फ्रेंड ओरी की एक तस्वीर आजकल काफी वायरल हो रही है। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की संगीत सेरेमनी के मौके पर रणवीर और दीपिका जब मिले तो ओरी ने दीपिका पादुकोण के बेबी बंप पर हाथ रखकर तस्वीर खिंचवाई। बाद में यही तस्वीर अपने x हैंडल पर प्रसारित की। सिलेब्स ओरी को अपना लकी फ्रेंड मानते हैं और उनका मानना है कि ओरी की उपस्थिति इन सभी के लिए दुआ की तरह काम करती है।

ओरी अनंत और राधिका मरचेंट की सेरेमनी में बॉलीवुड हस्तियों के साथ

अनंत और राधिका मर्चेंट आने वाली 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं और इससे पहले मुकेश अंबानी के यहां पार्टियों का दौर लगातार जारी है ,इन पार्टियों में देश-विदेश से बड़ी सेलिब्रिटी हस्तियां शामिल होती आई हैं संगीत सेरेमनी के मौके पर रणवीर सिंह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे थे वहीं पर सिलेक्ट के लकी फ्रेंड और फैशन डिजाइनर ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी भी पहुंचे।

संगीत सेरेमनी की इस पार्टी जो तस्वीर शेयर की है इसमें दीपिका पादुकोण बैगनी रंग की चौड़े बॉर्डर की साड़ी में सजी-धजी दिख रही हैं दीपिका के बेबी बंप पर ओरी ने हाथ रखकर तस्वीर खिंचवाई है और उनके साथ में रणवीर सिंह भी बियर्ड लुक में शेरवानी पहने हुए हैं।

read also

प्रियंका चोपड़ा की मां ने कहा निक जोनस ने क्या किया था
इस तस्वीर के साथ एक इमोजी का साइन भी शेयर किया है जिसका अर्थ सफलता होता है बॉलिवुड सिलेब्स के बीच में ओरी सफलता और आशीर्वाद का पैमाना माना जा रहा है इसलिए आजकल हर बॉलीवुड हस्ती की पार्टी में इन्हें साथ में तस्वीर खींचाने के लिए बुलाया जाता है।

मुकेश अंबानी ने जस्टिन बीबर को 83 करोड रुपए भारी भरकम फीस अदा की थी

पिछले दिनों राधिका की संगीत सेरेमनी हुई थी जिसमें मुकेश अंबानी ने जस्टिन बीबर पॉप सिंगर को 83 करोड रुपए की भारी भरकम फीस देकर नाचने के लिए बुलाया था और अब लोगों को इंतजार है 12 जुलाई का जब अनंत और राधिका की शादी होगी।

Related Articles

Back to top button