Main Slideन्यूज़ निबंध

SDRF, उत्तराखंड पुलिस के जवान राजेंद्र ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

SDRF, उत्तराखंड पुलिस के जवान राजेंद्र एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस के जवान राजेंद्र नाथ का नाम आज पूरा उत्तराखंड का पुलिस विभाग ले रहा है क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है राजेंद्र नाथ ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची छोटी जो कि अर्जेंटीना में है माउंट अंकोकागुआ जो कि 6961 मी ऊंची है उस पर पर्वतारोहण करके भारत की शान तिरंगे को फहरा दिया है।

राजेंद्र नाथ ने देश व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है

29 जनवरी 2024 को राजेंद्र ने इस सबसे ऊंची चोटी माउंट अंकोकागुआ पर 11:30 बजे भारतीय ध्वज को फहराया जिस कारण राजेंद्र ने देश व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।उत्तराखंड की पुलिस का नाम रोशन करने के लिए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने राजेंद्र नाथ की प्रशंसा करते हुए₹10000 नगद पुरस्कार की घोषणा की है इसके साथ ही श्रीमती रिद्धि अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ ने राजेंद्र की इस कामयाबी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्वतारोहण के इस अभियान से एसडीआरएफ को हाई एल्टीट्यूड एरिया में अपनी कार्य कुशलता और दक्षता को दर्शाने में इस अनुभव का काफी लाभ मिलेगा। सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने भी दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय एवं उत्तराखंड पुलिस को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमें राजेंद्र नाथ के अनुभवों का फायदा स्पेशल ऑपरेशंस को अंजाम देने में सहायक होगा।

Related Articles

Back to top button