Main Slideन्यूज़ निबंध

शिवपाल भी बहू अपर्णा की राह पर चल सकते हैं ,योगी से हुई मुलाकात

लखनऊ में शिवपाल यादव ने शपथ लेने के बाद शाम को मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करी है।शपथ के बाद जब शिवपाल से बीजेपी ज्वाइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टाल दिया।समझा जा रहा है कि समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने शिवपाल को विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया था जिस कारण दोनों के संबंधों की दरार सभी को दिख चुकी है, भतीजे से अपमान और धोखे की खबरों के बाद अब शिवपाल यादव अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव की तरह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं ।

सांकेतिक- फोटो क्रिएशन


शिवपाल से योगी की ये मुलाकात बीस मिनट चली इस बात से अटकलों का बाज़ार गर्म है, फिलहाल सियासत की इस नयी चाल पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button