U.P.Election 2022 चाचा शिवपाल हत्थे पर आ गए –मुख्य मंत्री योगी

उन्नाव से प्रवेश सिंह विजय की रिपोर्ट
चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर उन्नाव के भगवनत नगर विधान सभा बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बतौर भाजपा स्टार प्रचार योगी आदित्यनाथ ने भगवंत नगर के० आर० वी इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित किया , योगी करहल और कानपुर की जनसभा के बाद उन्नाव पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए मंच पर उत्तर प्रदेश की विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायन दीक्षित भगवंत नगर विधानसभा प्रत्यशी आशुतोष शुक्ला व उन्नाव की जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह सहित बीजेपी के तमाम नेता योगी के स्वागत करते नजर आए।मंच पर सभी लोगो ने योगी जो को माला पहनाकर सम्मान किया ।
भगवन्त नगर के प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला की जन सभा मे समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव की घरती कलम और क्रन्तिकारी लोगो की धरती कहा।
योगी ने मंच संभालते ही प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के अखिलेश पर चुटकिया लेना शुरू कर दिया जिससे कि जनता का हंसी ठहाकों से भरपूर मनोरंजन हुआ ,सपा के चुनावी प्रचार का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश ने चाचा शिवपाल की राजनीति को ना सिर्फ हाशिए पर ला दिया बल्कि उन्हें बेचारा बनाकर सोफे के हत्थे पर बैठाकर बेचारे शिवपाल की दुर्गति कर दी है ,जो खुद के कुनबे का ना हुआ वह जनता का क्या होगा ।
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कहा कि हर नागरिक को सुरक्षा देने का कार्य हमारी प्रतिबद्धता है ।जब समाजवादी सरकार बनी तो उन्होंने आतंक वादियो के केस वापस लिये थे । जिन्होंने राम जन्मभूमि पर आक्रमण किया था। हमारी सरकार ने सिर्फ विकास का कार्य किया है जब सुरक्षा ही नही तो विकास किस काम का आप लोगो प्रधानमंत्री मोदी को अपना योगदान दिया था ।और भइयो बहनों में कह सकता हु 5 साल में उत्तरप्रदेश में एक भी दंगा न होना सरकार की उपलब्धि है। उतर प्रदेश में सपा ने 18 हजार लोगों को मकान स्वीकृत किये थे पर दिए किसी को नही नही।उत्तरप्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने 47 लाख पचास हजार लोगों को मकान दिया।2 करोड़ 61 लाख शौचालय बने।15 करोड़ गरीबों को महीने में फ्री में दो बार राशन दिया जा रहा 9 करोड़ लोगों को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना दी जा रही है सबका साथ सबका विकास का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है ।