Unnao:धूमधाम से मनाई गई अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती

Unnao:आजादी के नायक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के मौके पर उनके ननिहाल उन्नाव में खुशहाली का माहौल है ..इस मौके पर जनपद के नगर प्रेक्षागृह में
उनके जीवन से जुड़ी और देश की आजादी में उनके बलिदान पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अंदर बच्चों और किशोरों ने मंचन करके आज़ाद की शहादत को आज फिर से जीवंत कर दिया,

Unnao में शहीद आज़ाद पर प्रदर्शनी

इस अवसर पर नगर प्रशासन की तरफ से आजाद के जीवन पर प्रदर्शनी और ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाकर आजीविका के प्रति सरकारी योजनाओं और अनुदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया जिलाधिकारी गौरांग राठी समेत विधायक पंकज गुप्ता और आशुतोष शुक्ला, ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।