कुशीनगर के नेबूआ नौरंगिया गांव के परमेश्वर कुशवाहा के यहां शादी में हल्दी की रस्म में कुएं के ऊपर पुरानी स्लैब पर औरतों और बच्चों द्वारा भांगड़ा नृत्य किया जा रहा था जिससे स्लैब टूट जाने के कारण
कुंए में दो दर्जन लोगों के गिरने से अफरा तफरी मची,
कुएं के पानी में डूबकर 13 लोगों की मौत , जिसमें11 महिलाएं और 2 बच्चों की मौत हो गयी । परिजनों का आरोप दो घंटे तक प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली ,
ग्रामीण और परिजन किसी तरह से निजी वाहनों का इंतजाम करके अस्पताल पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी और सी एम योगी ने इस घटना पर दुख जताया है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपए की सहायता की बात कही है।