Main Slideन्यूज़ निबंध

उत्तराखंड मतदान शपथ:निर्भीक होकर करें मतदान -मुख्य सचिव

उत्तराखंड मतदान शपथ: लोकतंत्र के पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो और जनता देशहित में निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें इसी बात को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में समस्त अधिकारियों व कर्मिकों को मताधिकार की शपथ दिलवाई।निर्भीक होकर करें मतदान मुख्य सचिव ने कहा

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा, उत्तराखंड मतदान शपथ

मुख्य सचिव ने सभी को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।

read also

मतदाता जागरूकता गीत:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गाया मतदाता जागरुकता गीत

इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सहित सचिवालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में लोक सभा इलेक्शन के प्रथम चरण यानी कि 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है , चुनाव आयोग ने मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सभी प्रकार के कदम उठाए हैं ,मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड एवं सचिवालय एथलीट , फिटनेस क्लब ने आज सचिवालय एटीएम चौक से घंटाघर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली इस रैली को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Related Articles

Back to top button