Main Slideन्यूज़ निबंध

Uttrakhand मुख्यमंत्री धामी खटीमा और चंपावत जिले के दौरे पर निकले , पूर्णागिरि मेले का विशेष अवलोकन भी करेंगे

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा और चंपावत जिले का आज दौरा करेंगे ।मुख्यमंत्री धामी चंपावत जिले के बनबसा में लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले में भी जाएंगे 2 साल तक कोरोना महामारी के चलते मां पूर्णागिरि का मेला स्थगित था लेकिन होली के बाद इस मेले की शुरुआत फिर हुई है।
  • मुख्यमंत्री खटीमा जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे,धामी मेले में जाकर श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी अधिकारियों से उसका फीडबैक लेंगे गौरतलब है कि मां पूर्णागिरि का मेला चंपावत जिले का बहुत ही प्रसिद्ध मेला है जहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए आते हैं, यह मेला 3 महीने तक चलेगा इस मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसका भी समुचित ध्यान दिया जा रहा है।
File Photo
  • गौरतलब है कि इस मेले की आध्यात्मिक महत्ता बहुत ज्यादा है मां पूर्णागिरि के मेले में जाने से पहले मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड में मिली बड़ी जीत के बाद उनका यह दौरा बहुत ही मायने रखता है जिस तरह से चुनाव हारने के बाद भी संगठन और शीर्ष नेतृत्व ने उन पर आस्था और विश्वास जताया था उसकी भरपाई का मौका उनके पास आ गया है .
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसी भी तरह से किसी को कोई भी मौका नहीं देना चाहते हैं इसलिए अति सक्रिय होकर पार्टी के प्रत्येक समर्पित कार्यकर्ता से खटीमा में मुलाकात करने वाले हैं और इसके साथ ही मां पूर्णागिरि के मेले में जाकर वहां की पेयजल बिजली भोजन और लंगर की व्यवस्थाओं में कोई चूक ना हो इसका निर्देश भी अधिकारियों को दिया जा चुका है ,इस मेले में उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य राज्यों के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। धामी श्रद्धालुओं के रुकने के स्थानों को भी देखने वाले हैं मुख्यमंत्री चंपावत जिले में कुछ समय तक रुक कर मेले में होने होने वाली व्यवस्थाओं का भी अवलोकन करेंगे उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे में मां पूर्णागिरि के मेले को प्राथमिकताओं में रखा है मुख्यमंत्री को यह बात अच्छी तरह से पता है कि मेले में यदि कोई अव्यवस्था होती है तो विपक्ष आलोचना करने से पीछे नहीं हटेगा इसलिए उन्होंने इस मेले के सफल आयोजन के लिए पूरी ताकत और ऊर्जा झोंक दी है। # File Photo use

Related Articles

Back to top button