Main Slideन्यूज़ निबंध

Uttrakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में 4 माह का लेखानुदान प्रस्तुत किया 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में पत्रकारों  से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनादेश के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य की समेकित निधि से धनराशि आहरण की आवश्यकता होगी इसके तहत संविधान के अनुच्छेद 206 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार मुख्यतः वचनबद्ध मदों के आहरण हेतु चार माह का लेखानुदान सदन में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के सम्बन्ध में राज्य की कैबिनेट द्वारा निर्णय लिया गया है। राज्य की गरीब माता व बहनों को साल में नि:शुल्क तीन गैस सिलेंडर दिए जाएंगे साथ ही राज्य में रोजगार सृजन किया जाएगा।  धामी ने कहा कि हमें विश्वास है कि प्रस्तुत लेखानुदान राज्य के विकास को गति प्रदान करेगा। निकट भविष्य में हम पूर्ण बजट लेकर आएंगे जिसमें जनता की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप एवं जनता जनार्दन के सुझाव को भी यथोचित स्थान मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button