Main Slideन्यूज़ निबंध

राष्ट्रपति भवन में अभिनंदन भी विदाई भी: देखिए

मनीष चंद्रा

अभिनंदन आपका राष्ट्रपति मुर्मू

भारत के यह ऐतिहासिक क्षण सुनहरे अक्षरों में आज दर्ज हो गए हैं ..जब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने आज समाज के उस तबके को सम्मान के सबसे बड़े सिंहासन पर बैठाल कर दुनिया को यह बता दिया है कि हम लोकतंत्र के सार्थक उदाहरण हैं हमारे यहां सभी वर्गों और समुदाय का न सिर्फ सम्मान होता है बल्कि उनके निर्देशन में हमारा देश संवैधानिक दिशा प्राप्त करता है आज पूरी दुनिया को मालूम चल चुका है कि ग्रामीण अंचल की आदिवासी नारी अब हमारी महामहिम राष्ट्रपति बन चुकी हैं

अभार प्रकट किया और चले गए

चेहरे पे अनगिनत भाव समेटे.. कुछ इस तरह से निवर्तमान राष्ट्रपति कोविंद की हुयी विदाई..परिवारीजनों के साथ मुस्कुराकर सबसे मिले..

Related Articles

Back to top button